ब्रिल्यंट स्टार स्कूल उदयपुर, त्रिपुरा में तीन दिनों के लिए किशोर शिविर का
आयोजन किया गया, जिसमें 50 से अधिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इस शिविर में भाग लिया। इसमें
किशोरों ने ‘आस्था की चेतना’ का अध्ययन किया। यह शिविर शिक्षकों, स्कूल स्टाफ, प्रशिक्षण संस्थान बोर्ड
और किशोर संयोजकों के पूर्ण सहयोग से सफल हो सका। सभी विद्यार्थियों
ने इसमें आनन्द लिया और बहुत से नैतिक मूल्यों के विषय में उन्होंने
सीखा। इस शिविर में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी बहुत
कुछ प्राप्त किया। समूह अध्ययन के दौरान विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति और
महत्वपूर्ण सोच कौशल देखने को मिला जिसे प्रोत्साहित किया गया।
Monday, July 22, 2013
बहाई स्कूल उदयपुर, त्रिपुरा में तीन दिनों के लिए किशोर शिविर का आयोजन
Posted by bhartiya-bahai at 6:43 AM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment