गुजरात ने अपना 21वां बहाई शीतकालीन स्कूल सपुतरा (डांग) में 4 से 6 जनवरी 2013 तक आयोजित किया,
जिसमें बड़ी संख्या
में युवाओं द्वारा प्रतिभागिता दर्ज की गई। राज्य बहाई परिषद ने इस शीतकालीन
स्कूल के विषय को ‘‘मेरा घर-शिक्षण के लिए एक केन्द्र’’ नाम दिया। सभी विषयों पर चर्चा की गई और
अध्ययन शीतकालीन स्कूल के विषय के इर्द-गिर्द रहा, जिसका लाभ 19 क्लस्टरों से आये 250 प्रतिभागियों ने उठाया। कार्यशाला
के दौरान मित्रों को समूहों में विभाजित करके विश्व न्याय मन्दिर द्वारा दिये गये मार्गनिर्देशानुसार
प्रत्येक घर को ‘‘शिक्षण के लिए केन्द्र’’ बनाने के तरीके पर चर्चा की गई। यह आशा की जाती है कि इस शीतकालीन
स्कूल द्वारा उत्पन्न चेतना और गति से मूल गतिविधियों में गुणात्मकता
और चले रहे शिक्षण प्रयासों में वृद्धि परिलक्षित होगी।
Monday, July 22, 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment