Wednesday, April 18, 2012

बाल मेले में बहाई पुस्तकें प्रदान की गईं

जमशेदपुर क्लस्टर में आयोजित बाल मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागी 
श्री चैधरी ने बच्चों के नैतिक तथा आध्यात्मिक गुणों का क्या लाभ है और ये क्यों जरूरी हैं इस पर अपने विचार व्यक्त किये। तत्पश्चात श्री अभिनन्दन शर्मा के द्वारा श्री विपिन यादव को और श्री ओमप्रकाश चैधरी द्वारा श्री कपिलदेव बाबा एवं शिक्षक श्री चमरू प्रसाद यादव को भेंट स्वरूप कुछ बहाई पुस्तकें प्रदान की गईं। इस मेले में 28 शिक्षक एवं शिक्षिकायें, 312 बच्चे, 150 पुरुष अभिभावक, 200 महिला अभिभावक एवं 30 किशोर उपस्थित हुए। इस मेले में लगभग 700 से ज्यादा मित्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

0 comments: