Wednesday, April 18, 2012

विश्व न्याय मन्दिर - संदेश 16 फरवरी 2012

विश्व न्याय मन्दिर
16 फरवरी 2012

सभी राष्ट्रीय आध्यात्मिक सभाओं को
प्रिय बहाई मित्रगण,

दक्षिण अमेरिका के मातृ मन्दिर के निर्माण के सिलसिले में हुए विकास के अनेक कामों के बारे में जानकारी देते हुए हमें खुशी हो रही है। दो सप्ताह पहले चिली की एक प्रतिष्ठित फर्म को भवन की नींव तथा कंक्रीट के सभी कामों के लिये अनुबंध-पत्र दिया गया है। खुदाई का काम पूरा हो जाने और नींव तथा प्लाज़ा के क्रम-निर्धारण के बाद भूतल में अब काम शुरू हो चुका है, माल लाने-ले जाने के लिये सुरंग का निर्माण किया जा चुका है, कंप्यूटर पर तैयार किये गये मॉडल के आधार पर भूकम्प निरोधी महत्वपूर्ण सावधानियों को ध्यान में रखते हुए भूतल और बीच के तल्ले के ढाँचे का निर्धारण कर लिया गया है। और आज, अनेक महीनों के मूल्यांकन और मूल्य-निर्धारण के बाद वैकल्पिक निविदाओं के बीच से एक का चुनाव कर मन्दिर परिसर के निर्माण के लिये जर्मनी के एक जाने-माने कांट्रैक्टर को अनुबंध-पत्र दे दिया गया है। ढाँचा तीस मीटर ऊँचा होगा और बाहरी तथा अंदर के पाँच सौ टन के बोझ को सम्हालने में सक्षम होगा। लोहे के नौ ढाँचे लंगर के सहारे आपस में जुड़े होंगे जो यह सुनिश्चित करेंगे कि पूरे किये गये डिज़ाइन के सौन्दर्यपरक प्रभाव को बनाये रखें।
Chile Baha'i Temple
दुनियाभर में आशीर्वादित सौन्दर्य (बहाउल्लाह) के अनुयायी हाल में निर्माण-कार्य में र्हुइ  प्रगति से प्रेरणा प्राप्त करें और त्यागपूर्ण उदारता से भरकर एकजुट हो प्रभुधर्म के विकास में अपना योगदान शब्दों और कर्म के माध्यम से दें। 
- विश्व न्याय मन्दिर

0 comments: