Tuesday, January 10, 2012

गुजरात में बच्चों और किशोरों के लिए सम्मेलन का आयोजन

बच्चों और किशोरों के लिए अहवा क्लस्टर में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने वाले मित्रगण
गुजरात में अहवा क्लस्टर द्वारा 4 दिसम्बर 2011 को बच्चों और किशोरों के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया। इस यादगार सम्मेलन में सात सौ बच्चों और किशोरों सहित लगभग एक हजार मित्रों ने भाग लिया। अभिभावक, बहाई समुदाय के सदस्य और साथ ही साथ जिज्ञासुओं के समुदाय से यह प्रतिबिम्बित हो रहा था कि कैसे इन शैक्षिक प्रक्रियाओं ने समुदाय और लोगों के मन में अपनी जड़े जमा ली हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लस्टर स्तर की एजेंसियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अभिभावकों, बहाइयों और विस्तृत समुदाय से मित्रों को आमंत्रित किया, जिसमें से बहुत से मित्रगण इस यादगर समारोह के साक्षी बने। बहाई समुदाय ने दान, परिवहन सहायता आदि से इस कार्यक्रम को अपनी मदद प्रदान की। स्थानीय अनुयायियों और जिज्ञासुओं के बीच में बहुत उत्साह देखने को मिला, उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने सभी प्रयास किये। विस्तृत समुदाय से आमंत्रित एक अतिथि जो एक स्कूल के प्रधानाचार्य थे, उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय के बहुत से विद्यार्थी इन कक्षाओं में भाग ले रहे हैं और जिसका परिणाम उनके स्वभाव से झलकता है। उन्होंने कहा कि पहले बहुत से विद्यार्थी उनके पास अपने पैन, पैंसिल, रबड़ आदि खोने की शिकायत लेकर आते थे, लेकिन अब इसके विपरीत वे उन्हें मिली हुई चीजों को लौटाने के लिए आते हैं, जो उनकी नहीं होती हैं। एक बहाई वक्ता ने बताया कि ये बच्चों की कक्षायें बच्चों के हृदयों एवं मस्तिष्कों का पोषण करती हैं और किशोरों में ऊर्जा प्रवाहित करती हैं। नई सभ्यता निर्माण में शिक्षकों और अनुप्रेरकों के त्यागपूर्ण सहयोग को भी उन्होंने प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण संस्थान मण्डल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले सभी मित्रों का आभार व्यक्त किया।

0 comments: