• बहाई कैलेण्डर में 19 दिनों के 19 महीने होते हैं।
• 18 वें और 19 वें महीने के बीच के 4-5 दिन लौंध के दिन, उपहारों के आदान-प्रदान और आतिय्य-सत्कार के दिन होते हैं।
• प्रत्येक बहाई वर्ष का अंतिम (उन्नीसवां) महीना, 02 मार्च से 20 मार्च उपवास का महीना है। इन दिनों बहाईयों को सूर्योदय से सूर्यास्त तक खान-पान के निषेध की आज्ञा है।
• प्रत्येक बहाई माह के प्रथम दिन बहाई समुदायों के मित्र उन्नीस दिवसीय सहभोज सभा मनाने के लिए साथ-साथ इकट्ठा होते हैं।
9 पवित्र दिवसों में अवकाश लेना अनिवार्य है-
• नव वर्ष : 21 मार्च
• रिजवान पर्व
• प्रथम दिन : 21 अप्रैल
• नौवां दिन : 29 अप्रैल
• बारहवा दिन : 02 मई
• बाब का उद्घोषणा दिवस: 23 मई
• बहाउल्लाह का स्वर्गारोहण दिवस: 29 मई
• बाब का शहीद दिवस: 09 जुलाई
• बाब का जन्म दिवस: 20 अक्टूबर
• बहाउल्लाह का जन्मदिवस : 12 नवम्बर
पवित्र दिवस जब कार्य स्थगित नहीं करना है-
• संविदा का दिन: 26 नवम्बर
• अब्दुल बहा का स्वर्गारोहण: 28 नवम्बर
• अय्याम ए हा (लौंध के दिन) 25 फरवरी से 1 मार्च
नोट : उपरोक्त तिथिया बहाई दिन की ओर इंगित करती हैं, जो पिछले सूर्यास्त से शुरू होकर त्यौहार वाले दिन के सूर्यास्त के साथ समाप्त हो जाता है।
Saturday, February 27, 2010
बहाई कैलेण्डर
Posted by bhartiya-bahai at 12:01 AM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment