Saturday, July 17, 2010

असम राज्य की गतिविधियाँ

गुवाहाटी के बहाई भवन में 6 जून 2010 को स्थानीय आध्यात्मिक सभाओं के कोषाध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 9 स्थानीय आध्यात्मिक सभा के क्षेत्रों से 20 मित्रों ने भाग लिया। इस सत्र के दौरान मित्रों ने बहाउल्लाह और अब्दुल-बहा के लेखों से चुने हुए उध्दरणों का अध्ययन किया और विभिन्न बहाई कोषों में योगदान और हुकूकुल्लाह के भुगतान पर शोगी एफेंदी के अनुच्छेद तथा विश्व न्याय मन्दिर के पत्रों का भी अध्ययन किया। श्री इबोम्चा मितई ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया, श्री एच. एन. दास ने रिज़वान संदेश 2010 पर प्रकाश डाला और श्रीमती वनिता दीवान ने हुकूकुल्लाह के भुगतान पर चर्चा की। अनुयायियों और संस्थानों के साथ कोषाध्यक्ष की भूमिका पर चार समूहों में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्री एम. केदीवान की पहल से सभी प्रतिभागियों ने परामर्श और समूह चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह बहुत ही रोचक था कि चाय और भोजन विराम की अल्पावधि में भी मित्रगण एक-दूसरे के साथ कोष में योगदान के महत्व के विषय में चर्चा करते थे। श्री भास्कर डेका, श्री कमल सरमा और श्री इबोम्चा मितई के प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल बना। रिज़वान संदेश 2010 को बेहतर ढंग से समझने के लिए श्री एच. एन. दास ने असमी भाषा में अनुवाद किया। इस अवसर पर सहायक मण्डल सदस्य श्री संजीब सरमा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मित्रों ने निर्णय लिया कि वह संबंधित क्षेत्रों में भी अनुयायियों को कोष में दान देने के लिए शिक्षित करेंगे और इस बात का भरसक प्रयास करेंगे की सभी राज्य और क्षेत्रीय गति- विधियाँ पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बने।
क्षेत्रीय बहाई परिषद, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय एवं नगालैंड द्वारा गोवाहाटी के बहाई भवन में 13 जून 2010 को विशेष रूप से नई गठित स्थानीय सभाओं के सचिवों और अध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 12 स्थानीय आध्यात्मिक सभाओं से 23 मित्रों ने भाग लिया। मित्रों ने समूहों में विभाजित होकर बहाउल्लाह, अब्दुलबहा, शोगी एफेंदी और विश्व न्याय मन्दिर के चुने हुए लेखों का अध्ययन किया। इस अध्ययन से उन्हें इन दिव्य संस्थानों की भूमिका एवं स्थान और वर्तमान पाँच वर्षीय योजना में इसकी अहम भूमिका के बारे में आवश्यक अंतर्दृष्टि प्राप्त हुई। मुकेश दीवान द्वारा तैयार की गई पावर प्वायंट प्रजेंटेशन की सहायता से, कैसे बैठक आयोजित करें, मिनिट्स बनाये और विशेष रूप से सभा के अध्यक्ष और सचिव के दायित्वों पर भी चर्चा हुई, जबकि डॉ. बी. आर. पांडा ने स्थानीय आध्यात्मिक सभाओं के इतिहास के विषय में संक्षिप्त में बताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक मण्डल सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।

0 comments: