Thursday, June 16, 2011

इन्दौर में अनुप्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम

पातीराम, सहायक मण्डल सदस्य श्रीमती अलका कुमारी और समुदायसमूह संयोजक श्रीमती ललिता शर्मा द्वारा इंदौर की रघुनंदन बाग कॉलोनी के युवाओं के लिए बहाई भवन में 24 अप्रैल से 5 मई 2011 तक अनुप्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 15 युवाओं ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। इनमें से 10 मित्रों ने कुछ महीनों पहले हुए किशोर आध्यात्मिक सशक्तिकरण कार्यक्रम कोर्स में भाग लिया था। सबसे पहले इनके अभिभावकों के साथ बैठक की गई और उन्हें इस कोर्स और प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए और इसमें अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए अभिभावक तैयार हो गये और अपने बच्चों को पाठ्यक्रम पूर्ण करने के लिए बहाई भवन में भेजा। 
जल्द से जल्द रूही पुस्तक-5 पूर्ण करने के बाद इन प्रशिक्षकों ने अपने क्षेत्रों में कुछ किशोरों को चुना और अपने ट्यूटर की मदद से उस स्थान का भ्रमण किया जहाँ 30 से 35 किशोर एकत्रित हुए। इनमें से 10 मित्रगण जल्द ही अपनी किशोर आध्यात्मिक सशक्तिकरण कार्यक्रम की कक्षायें शुरू करेंगे और अन्य तीन प्रतिभागी पहले से ही बच्चों की कक्षायें ले रहे हैं और किशोर समूह जल्द ही आरम्भ करेंगे। 

0 comments: