Thursday, December 20, 2012

राजस्थान में युवा और बाल मेले का आयोजन

सांगनेर में आयोजित युवा मेले के प्रतिभागी
जयपुर के सांगनेर क्लस्टर में किशोर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 22 किशोर समूहों से लगभग 150 से अधिक किशोरों ने भाग लिया। मेले में युवाओं और अनुप्रेरकों द्वारा खेल, प्रश्नोत्तरी, नृत्य और लघु नाटिका प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर युवाओं के लगभग 200 अभिभावक भी उपस्थित थे, उन्होंने प्रस्तुतियों की बहुत प्रशंसा की, परन्तु वे इस बात से अनभिज्ञ और आश्चर्यचकित थे कि यह सभी प्रस्तुति उनके बच्चों द्वारा ही प्रस्तुत की जा रही है। अपने बच्चों में हुए इस परिवर्तन को अभिभावकों ने स्वयं अपनी आंखों से देखा। इस कार्यक्रम में श्रम संघ के दो नेताओं को मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। वे सांगनेर की भावी पीढ़ी में नैतिक विकास से बहुत प्रभावित हुए। जयपुर की स्थानीय सभा और कुछ मुख्य अनुयायियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया। यह पहला अवसर था जब बहाई पवित्र दिवस राज्य के बहाई भवन के बाहर मनाया गया। वाटिका क्लस्टर में बहाई कक्षा के बच्चों के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 8 कक्षाओं के 80 बच्चों ने भाग लिया। समारोह में बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। जयपुर के मित्रगण, विशेष रूप से बच्चों की कक्षा के क्लस्टर संयोजक, शिक्षक और अनुप्रेरकों ने वाटिका के मित्रों की सहायता की। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रार्थनायें, गीत और नृत्य प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर वाटिका के सरपंच को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि ‘ये बच्चे भविष्य में वाटिका को उज्ज्वल कर देंगे’। वे वाटिका में बहाइयों द्वारा किए जा रहे कार्य से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि वे बहाइयों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार हैं।
वाटिका में आयोजित बाल मेले में बच्चे नृत्य प्रस्तुत करते हुए

0 comments: