विशाखापट्टनम के बहाई समुदाय की आरे से उपवास से पहले अय्याम-ए-हा के दिनों में जरूरतमंदों को कपड़े और भोजन आदि वितरित किया। एक अस्पताल के प्रसूति वार्ड में जाकर मरीजों को संतरे बांटे और उन्हें धर्म के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया और कुछ प्रार्थनायें भी कीं। इसके साथ ही उन्होंने एक वृद्धाश्रम का भ्रमण भी किया, वहाँ जाकर उन्होंने 16 लोगों को बिस्कुट के पैकेट बांटे और इस संगठन के संस्थापक और ट्रस्टी सहित सभी को बहाई धर्म के बारे में बताया।
Wednesday, April 18, 2012
अय्याम-ए-हा के दिनों में वृद्धाश्रम के संस्थापक और ट्रस्टी सहित सभी को बहाई धर्म के बारे में बताया।
Posted by bhartiya-bahai at 10:23 AM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment