Sunday, September 5, 2010
बहाई समुदाय के दृढीकरण के लीये रूही पुस्तक आवश्यक
स्टडी सर्कल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इन्दौर के बहाई भवन में 9 से 13 अगस्त तक पांच दिन का रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किया गया, जिसमें खरगोन समुदायसमूह से दो तथा सनावद समुदायसमूह से तीन अर्थात कुल पांच बहाई मित्रों ने भाग लिया। कक्षा के संचालन में सहायक मण्डल सदस्य श्रीमती अल्का कुमार, राज्य संयोजक श्री हरीश शर्मा, स्नेहलता जी एवं बीना जी ने अपना योगदान किया। कोर्स में रूही पुस्तक 1, 2, 3, 4, 6, एवं 7 के कुछ चुने हुए भागों का अध्ययन किया गया।
Posted by bhartiya-bahai at 4:04 AM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment